
Kaal Ki Vikral Ki Lyrics in Hindi
काल की विकराल कीत्रिलोकेश्वर त्रिकाल की
भोले शिव कृपाल की
करो रे मंगल आरती
मृत्यंजय महाकाल की
बाबा महाकाल की
ओ मेरे महाकाल की
करो रे मंगल आरती
मृत्यंजय महाकाल की
पित पुष्प बाघम्बर धारी
नंदी तेरी सवारी
त्रिपुण्डधारी हे त्रिपुरारी
भोले भव भयहारी
शम्भु दिन दयाल की
तीन लोक दिगपाल की
कैलाषी शशिभल की
करो रे मंगल आरती
मृत्यंजय महाकाल की
डमरू बाजे डम डम डम
नाचे शंकर भोला
बम भोले शिव बम बम बम
चढ़ भंग का गोला
जय जय हृदय विशाल की
आशुतोष प्रतिपाल की
नौना धक धक ज्वाला की
करो रे मंगल आरती
मृत्यंजय महाकाल की
आरती हरी पालनहारी
तू है मंगलकारी
मंगल आरती करे नर नारी
पाएं पदारथ चारी
कालरूप महाकाल की
कृपासिंधु महाकाल की
उज्जैनी महाकाल की
करो रे मंगल आरती
मृत्यंजय महाकाल की
बाबा महाकाल की
ओ मेरे महाकाल की
करो रे मंगल आरती
मृत्यंजय महाकाल की
0 Comments